New Delhi:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर संयुक्त समिति गठित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की। सोनिया ने कहा, मुझे अन्ना हजारे जी के आमरण अनशन पर बैठने से काफी पीड़ा हुई है। जो मुद्दे उठाए गए हैं वह जनता की गंभीर चिंता से जुड़े हैं। सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार से लड़ने की तत्काल आवश्यकता पर कोई दो राय नहीं हो सकती। सोनिया ने कहा, मेरा मानना है कि इस मामले में कानून कारगर होना चाहिए और अपेक्षित परिणाम देने वाला होना चाहिए। मुझे भरोसा है कि अन्ना हजारे जी के विचारों पर सरकार पूरा ध्यान देगी ताकि हम इस बुराई से लड़ने की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा, मैं अन्ना जी से अपना अनशन समाप्त करने की अपील करती हूं। गांधीवादी विचारक हजारे के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, अन्ना हजारे, आमरण अनशन