यह ख़बर 04 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा है : सोनिया

खास बातें

  • कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री को हमारा पूरा समर्थन है, और यह भी जरूरी है कि पार्टी में गुटबाजी बंद हो।
नई दिल्ली:

कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी को 2014 के चुनावों की तैयारी में लगने को कहा। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री और अपने मंत्रियों का बचाव किया और कहा कि विपक्ष के बेबुनियाद आरोपों का डट कर सामना करें।

सोनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता गुटबाजी छोड़ें इससे कार्यकर्ताओं का हौसला कमजोर पड़ता है। सोनिया गांधी ने विपक्ष की भी खबर ली और कहा कि गैर-कांग्रेसी सरकारें सहयोग नहीं करतीं। केन्द्र नीतियां बनाता है लेकिन गैर-कांग्रेसी राज्य सरकारें इसे लागू नहीं करतीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


कांग्रेस कार्यसमिति की इस विशेष बैठक में स्थायी सदस्यों के अलावा आमंत्रित सदस्य हैं और विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। यही नहीं इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यों के मुख्यमंत्री तक आए हुए हैं। हाल के चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद सोनिया ने पहली बार इतनी अहम बैठक रखी है।