विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

समाधियों पर आयोजित कार्यक्रमों में शाहखर्ची बंद हो : सोनिया

समाधियों पर आयोजित कार्यक्रमों में शाहखर्ची बंद हो : सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक खत लिखा है। अपने खत में सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार को दिल्ली में समाधियों पर होने वाले कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा दिखावा और शाहखर्ची बंद करनी चाहिए और कार्यक्रमों का आयोजन इस तरह किया जाना चाहिए जिससे आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो।

सोनिया के इस खत के बाद पीएमओ यानि प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत इस पर अमल करने का फैसला करते हुए कहा है कि दिल्ली में अलग−अलग समाधियों पर होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में जल्द से जल्द कमी लाई जाएगी। फिलहाल सरकार के साथ कई ट्रस्ट और संगठन मिलकर 15 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonia Gandhi, सोनिया गांधी, PM Manmohan Singh, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया की चिट्ठी, पीएम को चिट्ठी, मनमोहन को चिट्ठी, Letter To Manmohan Singh, Sonia Gandhi's Letter To Manmohan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com