विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

गैर कांग्रेसी मोर्चे की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को 13 मार्च को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है, जिसे भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के ताजा प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

गैर कांग्रेसी मोर्चे की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को 13 मार्च को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है, जिसे भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के ताजा प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पार्टी के एक जानकार सूत्र ने बताया कि संसद में सरकार पर हमला बोलने के लिए विपक्षी दलों द्वारा हाथ मिलाये जाने की पृष्ठभूमि में यह पहल विपक्ष को मजबूत करने तथा 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए संयुक्त मोर्चे की नींव रखने की दिशा में एक कदम है. सोनिया गांधी ने यह पहल ऐसे समय में की है, जबकि गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है. इससे पहले टीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श करने का प्रस्ताव दिया था.

यह भी पढ़ें: '2019 में पीएम मोदी का मुकाबला और बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम सिर्फ राहुल ही कर सकते हैं'

कांग्रेस के समीपी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि सोनिया गांधी का रात्रिभोज उन सभी विपक्षी दलों के साथ आने को रेखांकित करेगा जो संसद के भीतर और बाहर भाजपा का मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ यह महज रात्रिभोज नहीं होगा बल्कि यह विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन भी होगा जो भाजपा के कुशासन के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा गठित करना पसंद कर सकते हैं. ’’कांग्रेस के जानकार सूत्रों ने अधिक ब्योरा देने से इंकार करते हुए कहा कि कई नेताओं नेइसमें अपनेशिरकत करने की पुष्टि की है. 

यह भी पढ़ें: राहुल हैं सोनिया गांधी के भी बॉस, रेणुका चौधरी पर पीएम के बयान से कांग्रेस नाराज, दिन भर की 5 बड़ी खबरें

हालांकि, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इस बात को लेकर इच्छुक हैं कि सभी शीर्ष विपक्षी नेता इसमें आयें जिसमें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी शामिल हों. ममता ने अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की है कि वे इसमें शामिल होंगी अथवा नहीं. ममता ने राव और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन से संसद के भीतर और बाहर तालमेल के लिए बातचीत की थी. 

VIDEO: राहुल गांधी अब मेरे भी बॉस हैं : सोनिया गांधी
विपक्ष के एक बड़े नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राजग का घटक दल तेदेपा भी कांग्रेस नेता के रात्रिभोज में शामिल हो सकता है. तेदेपा भले ही राजग का घटक हो किंतु तीन तलाक के मामले में उसने केन्द्र के रूख के खिलाफ जाकर संसद में विपक्षी दलों के साथ विरोध जताया था. पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देने के मुद्दे पर भी सरकारसे असहमति जतायी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com