विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

बूढ़ी मां ने खाना मांगा तो शराबी बेटे ने उसकी गर्दन पर चला दी कुल्‍हाड़ी

बूढ़ी मां ने खाना मांगा तो शराबी बेटे ने उसकी गर्दन पर चला दी कुल्‍हाड़ी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सिवनी (एमपी): मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी बहुल किंदरई थाना क्षेत्र के पाटन गांव में कलयुगी बेटे ने खाना मांग रही वृद्ध मां की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाली इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

किंदरई थाना प्रभारी चूणामणि शुक्ला ने बताया कि मृतका की पहचान सुनिया बाई (65) के रूप में हुई है. शुक्रवार दोपहर मृतका का बेटा विपतलाल गौंड (45) शराब के नशे में घर लौटकर आया. घर में मौजूद वृद्ध मां ने जब बेटे से खाना मांगा, तो उसने खाना देने से इंकार कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान मां और बेटे के बीच कहासुनी हो गई. आवेश में आकर शराबी बेटे ने घर में रखी कुल्हाड़ी के वार से वृद्ध मां की गर्दन धड़ से अलग कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वारदात के दौरान आरोपी की पत्नी और बेटी मजदूरी करने खेत पर गए थे.

शुक्ला ने बताया कि सुनिया बाई की चीख सुनकर पड़ोसियों और ग्राम कोटवार ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को लखनादौन की अदालत में पेश करके जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बूढ़ी मां की हत्‍या, शराबी बेटा, सिवनी, मध्‍य प्रदेश, Son Killed His Mother, Drunk Son Killed His Mother, Seoni, Madhya Pradesh