विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

भारत के सॉलिसिटर जनरल नरीमन ने इस्तीफा दिया

भारत के सॉलिसिटर जनरल नरीमन ने इस्तीफा दिया
नई दिल्ली: रोहिंटन नरीमन ने देश के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेज दिया है, और उसकी एक प्रति केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार को भी भेजी है। यह जानकारी सूत्रों ने सोमवार को दी है।

यद्यपि नरीमन के इस्तीफे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। लेकिन सूत्रों ने कहा है कि उनके और कानून मंत्री के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद चल रहे थे, और सरकार की तरफ से जिस तरीके से निर्देश उनके पास पहुंच रहे थे, नरीमन उससे क्षुब्ध थे।

नरीमन को जुलाई 2011 में उस समय महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था, जब उनके पूर्ववर्ती गोपाल सुब्रह्मण्यम ने 2जी घोटाले के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में नरीमन के पेश होने के विरोध में इस्तीफा दे दिया था।

महाधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के प्रमुख वकील होते हैं। खबर है कि नरीमन इस्तीफा देने के बाद मुम्बई के लिए रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सॉलिसिटर जनरल, रोहिंटन नरीमन, इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, Solicitor General, Rohinton Nariman, Resigns