
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भीमाराम कुंजाम ने नक्सलियों से पिस्टल छीनी और हमले का जवाब दिया
आरक्षक की कार्रवाई से डरकर फरार हो गए नक्सली
पुलिस अधीक्षक ने कुंजाम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हितवार गांव में शुक्रवार को नक्सलियों ने आरक्षक भीमाराम कुंजाम पर हमला दिया. इसके बाद आरक्षक ने नक्सलियों से पिस्टल छीनकर उन पर जवाबी हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के कांकेर में पांच लाख रुपये की इनामी नक्सली युवती गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि आरक्षक भीमाराम कुंजाम नक्सलियों की जानकारी लेने के लिए हितवार गांव गए थे. जब वह गांव में थे तब पांच माओवादियों ने ग्रामीणों की वेशभूषा में कुंजाम पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के अचानक हमले के बाद भीमाराम ने माओवादियों का सामना किया और उनके कब्जे से नौ एमएम की एक पिस्टल छीन ली और बाद में उसी पिस्टल से कुंजाम ने जवाबी कार्रवाई कर दी. कुंजाम की कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि 28 फरवरी वर्ष 2014 को कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्यामगिरी घाटी में माओवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में उप निरीक्षक विवेक शुक्ला शहीद हो गए थे. इस दौरान नक्सलियों ने उनसे उनकी पिस्टल लूट ली थी. कुंजाम पर हमले के दौरान नक्सलियों ने जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया था वह शुक्ला की ही पिस्टल है.
VIDEO : नक्सलियों से खतरा..
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कुंजाम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं