विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फ गिरना जारी रहेगा

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फ गिरना जारी रहेगा
श्रीनगर में बर्फबारी...
श्रीनगर: श्रीनगर में आज ताजा बर्फबारी हुई जबकि घाटी के शेष हिस्सों में आज तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान और भी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया है.

विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि आज सुबह श्रीनगर में ताजा बर्फबारी हुई. अधिकांश इलाकों विशेषकर घाटी के ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर आज लगातार तीसरे दिन हल्की से लेकर मध्यम बर्फबारी जारी रही. मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश भी हुई.

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 7.5 मिलीमीटर बारिश के बराबर बर्फबारी और बारिश हुई.

शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इस तरह यहां पारे में मामूली गिरावट आई.

लद्दाख का करगिल राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि लेह शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने राज्य में अगले दो दिन बर्फबारी या बारिश होने और इसके एक दिन बाद छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, Sri Nagar, Jammu Kashmir, Snowfall, बर्फबारी