
स्नैपडील के संस्थापक कुणाल बहल
नई दिल्ली:
किसी भी स्टार्ट अप के लिए सबसे मुश्किल होता है अच्छे और काबिल सदस्यों की टीम को खड़ा करना जो मुश्किल वक्त में भी कंपनी का साथ न छोड़े। यह कहना है स्नैपडील के सह संस्थापक सीईओ कुणाल बहल का। मौका था मोदी सरकार की स्टार्ट अप इंडिया पहल के विमोचन का जहां कई सफल स्टार्ट अप कंपनियों को शुरू करने वाले चेहरे मौजूद थे।
सरकार उन्नति पसंद है
एनडीटीवी से खास बातचीत में कुणाल बहल ने कहा कि देश को सिर्फ नीतियां नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमी चाहिए। सरकार की पहल पर बहल कहते हैं 'हमारी सरकार काफी उन्नति पसंद है और स्टार्ट अप की मदद करने में बहुत आगे है। लेकिन हमें देखना होगा कि किस तरह हम इस काम को और आसान कर सकेत हैं। किसी भी कंपनी को रजिस्टर होने में एक महीने से ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए।'

उधर ओला कैब्स के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल अपने पहले ग्राहक के इतने आभारी हैं कि उन्होंने उसे कंपनी की इक्विटी में हिस्सा दे दिया। बहल की बात का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्ट अप के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही टैलेंट को ढूंढना है और उनकी कुशलता में निखार लाना है। उद्यमियों को संबोधित करते हुए स्नैपडील के सीईओ ने कहा 'अगर आप जो कर रहे हैं उससे पांच लोगों की भी परेशानी दूर हो रही है तो आपको वह काम जारी रखना चाहिए। फीडबैक लेते रहिए, रास्ता जरूर निकलेगा। हार मत मानिए।'
सरकार उन्नति पसंद है
एनडीटीवी से खास बातचीत में कुणाल बहल ने कहा कि देश को सिर्फ नीतियां नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमी चाहिए। सरकार की पहल पर बहल कहते हैं 'हमारी सरकार काफी उन्नति पसंद है और स्टार्ट अप की मदद करने में बहुत आगे है। लेकिन हमें देखना होगा कि किस तरह हम इस काम को और आसान कर सकेत हैं। किसी भी कंपनी को रजिस्टर होने में एक महीने से ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए।'

उधर ओला कैब्स के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल अपने पहले ग्राहक के इतने आभारी हैं कि उन्होंने उसे कंपनी की इक्विटी में हिस्सा दे दिया। बहल की बात का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्ट अप के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही टैलेंट को ढूंढना है और उनकी कुशलता में निखार लाना है। उद्यमियों को संबोधित करते हुए स्नैपडील के सीईओ ने कहा 'अगर आप जो कर रहे हैं उससे पांच लोगों की भी परेशानी दूर हो रही है तो आपको वह काम जारी रखना चाहिए। फीडबैक लेते रहिए, रास्ता जरूर निकलेगा। हार मत मानिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टार्ट अप इंडिया, उद्यमी, स्नैपडील, कुणाल बहल, ओला कैब्स, भाविश अग्रवाल, Start Up India, Entrepreneur, Snapdeal, Kunal Behel, Ola Cabs, Bhawish Aggarwal