विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

आंध्र प्रदेश : ऑपरेशन थिएटर में सांप देखकर भाग खड़े हुए सर्जन, सर्जरी से किया इंकार

आंध्र प्रदेश : ऑपरेशन थिएटर में सांप देखकर भाग खड़े हुए सर्जन, सर्जरी से किया इंकार
गुंटूर: आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल के सर्जन, ऑपरेशन थिएटर में सांप को देखकर भाग खड़े हुए और सर्जरी करने से मना कर दिया। इसके अलावा एक और सांप अस्पताल के रेडियोलॉजी वॉर्ड में भी पाया गया।

यह घटना राजधानी हैदराबाद से 270 किलोमीटर दूर गुंटूर के उसी सरकारी अस्पताल की है जहां पिछले महीने एक 10 दिन की बच्ची की कथित तौर पर चूहों के काटने से मौत हो गई थी।
 
गुंटूर सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में यह सांप मिला

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जांच के आदेश दिए थे साथ ही तीन स्वास्थ्य अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया है।
 
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश नज़र आ रहा है जिसके बाद अस्पताल के प्रशासन ने स्वच्छता मुहिम शुरू करने की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्रप्रदेश, गुंटूर, चंद्रबाबू नायडू, Andhra Pradesh, Guntur Government General Hospital, Chandra Babu Naidu