इंजन में खराबी, अहमदाबाद लौटा इंडिगो का विमान

अहमदाबाद हवाईअड्डे के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान में186 यात्री सवार थे और यह सुरक्षित तरीके से उतर गया.

इंजन में खराबी, अहमदाबाद लौटा इंडिगो का विमान

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

उड़ान के दौरान इंजन खराब हो जाने की वजह से लखनऊ जा रहे इंडिगो के एक विमान को अहमदाबाद लौटना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि विमान को आज सुबह आपात स्थिति में उतारा गया. अहमदाबाद हवाईअड्डे के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान में186 यात्री सवार थे और यह सुरक्षित तरीके से उतर गया.

उन्होंने बताया कि प्रैट एंड विटने नियो इंजन द्वारा संचालित यह विमान करीब40 मिनट की उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद लौट गया.

गंगल ने बताया, “सुबह 9 बजकर38 मिनट पर विमान के पायलट ने दूसरे इंजन में खराबी आने की जानकारी दी और विमान को वापस अहमदाबाद हवाईअड्डे लाने का आग्रह किया.” 

उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान को सुरक्षित जमीन पर उतारने के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. गंगल ने बताया कि विमान में186 यात्री सवार थे. इंडिगो ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com