विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

स्मृति ईरानी ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की, बोलीं- उम्मीद है त्वरित न्याय मिलेगा

अपने वाम झुकाव एवं हिंदुत्व की राजनीति पर स्पष्ट विचारों के लिए पहचानी जाने वाली कन्नड़ पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी को मंगलवार रात हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां मार दी थीं.

स्मृति ईरानी ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की, बोलीं- उम्मीद है त्वरित न्याय मिलेगा
स्मृति ईरानी ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की
नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की बुधवार को निंदा की है और उम्मीद जताई है कि इस मामले में त्वरित जांच होगी और उन्हें न्याय मिलेगा. कट्टरपंथी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने वाली गौरी लंकेश को मंगलवार रात हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां मार दी थीं.

 यह भी पढ़ें : गौरी लंकेश नहीं मारी गईं, समाज की संवेदना और करुणा मर गई

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करती हूं. उम्मीद करती हूं कि त्वरित जांच होगी और न्याय मिलेगा. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गौरी (55) अपनी कार में अपने घर लौटी थीं और घर का गेट खोल रही थीं. तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की. दो गोलियां गौरी के सीने में लगीं और एक गोली उनके माथे पर लगी.उनकी मौत मौके पर ही हो गई.

VIDEOS : बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: