केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के गोवा में फैब इंडिया के शोरूम में चेंजिंग रूम में कैमरा पकड़ने के मामले पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। स्मृति ईरानी ने कैमरे का रुख ट्रायल रूम की ओर पाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि फैब इंडिया के एमडी का बयान आया है कि यह कैमरा स्टोर में नजर रखने के लिए रखा गया था।
जहां एक और स्मृति की सतर्कता की तारीफ हो रही है और महिलाओं को सतर्क होने के लिए कहा जा रहा है, वहीं इस तरह के मामलों में दोषियों को न बख्शने की बात कही जा रही है। किरण बेदी ने इस मामले पर कहा कि चूंकि स्मृति ईरानी सतर्क थीं, इसलिए उन्होंने कैमरा पकड़ लिया। वह बोलीं कि महिलाओं को ट्रायल रूम में आते-जाते वक्त सतर्क रहना चाहिए और आस पास देख लेना चाहिए।
वहीं, एनसीपी नेता ने कहा कि ट्रायल रूम में कैमरा मिलना एक शरारत है। इसकी जांच होनी चाहिए। स्टोर्स में अक्सर ऐसे हिडन कैमरे अक्सर चोरी के डर से लगाए जाते हैं, लेकिन स्टोर के मालिक एक्सप्लेन करना होगा कि कैमरे क्यों लगे थे।
दरअसल स्मृति ईरानी गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। वह इस दौरान फैब इंडिया के शोरूम में गईं। यहां वह जब ट्रायल रूम में गईं, तब उन्होंने पाया कि पास में लगा कैमरा का रुख ट्रायल रूम की ओर था।
ईऱानी ने मामले पर गंभीरता बरतते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच अभी जारी है, हालांकि इस पर नेताओं द्वारा काफी आलोचना की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं