5जी स्मार्टफोन की पिछले वर्ष के शिपमेंट में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही.
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की शिपमेंट 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 16.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. शोध कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 के दौरान भारतीय बाजार में 15.2 करोड़ इकाई की शिपमेंट की गई था. कंपनी ने कहा कि बाजार ने पिछले वर्ष में उच्च लचीलापन देखा गया. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ-साथ आपूर्ति शृंखला में बाधा और घटकों की कमी के कारण स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार 2021 में उच्च शिपमेंट का मुख्य कारण 5जी स्मार्टफोन को अपनाने और मांग में वृद्धि रही. 5जी स्मार्टफोन की पिछले वर्ष के शिपमेंट में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. वर्ष 2020 के मुकाबले इसमें छह गुना की वृद्धि हुई है.