विज्ञापन
This Article is From May 19, 2018

जम्मूकश्मीर में शहीद झारखंड के जवान के परिजनों को दस लाख रुपये देगी झारखंड सरकार

झारखंड सरकार ने जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान सीताराम उपाध्याय के परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

जम्मूकश्मीर में शहीद झारखंड के जवान के परिजनों को दस लाख रुपये देगी झारखंड सरकार
(फाइल फोटो)
रांची: झारखंड सरकार ने जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान सीताराम उपाध्याय के परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईश्वर से शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दने की प्रार्थना की. दास ने कहा कि दुख की इस घड़ी में झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता उनके परिवार के साथ है. साथ ही राज्य सरकार उनके परिजनों को 10 लाख की राशि सहायता के तौर पर देगी.

VIDEO : अरनिया सेक्टर में सुरंग के ज़रिए घुसपैठ की कोशिश नाकाम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: