विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2015

बहराइच में तेंदुए के हमले में मीडियाकर्मी समेत छह लोग घायल

बहराइच में तेंदुए के हमले में मीडियाकर्मी समेत छह लोग घायल
प्रतीकात्मक चित्र
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए के हमले में एक मीडियाकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को जिले के ताजखोदाई गांव के एक खेत में तेंदुए के छिपे होने की खबर पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी।

पाण्डेय ने बताया कि इसी बीच, ग्रामीण खुद लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की घेराबंदी में जुट गए। इसकी खबर लगने पर कुछ मीडियाकर्मी भी कैमरा वगैरह लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि खुद को घिरा पाकर तेंदुए ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया और उसके हमले तथा उससे मची भगदड़ में एक समाचार चैनल के कैमरामैन समेत छह लोग घायल हो गए। उनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाद में, जिलाधिकारी अभय कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने प्रयास करके तेंदुए को गांव से बाहर निकाला। पाण्डेय ने बताया कि आसपास के गांवों में तलाशी तेंदुए के आबादी वाले इलाके से निकल जाने की पुष्टि कर ली गई है। तेंदुआ संभवत: पड़ोस के श्रावस्ती जिले में स्थित इकौना जंगल में चला गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेंदुआ, तेंदुए, बहराइच, गांव में घुसा तेंदुआ, Leopard, Leopard Enters Village, Leopard Attack, Bahraich