यह ख़बर 21 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चंडीगढ़ में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में एसआईटी का गठन

चंडीगढ़:

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार पांच सिपाहियों के खिलाफ जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (केंद्रीय) आशीष कपूर करेंगे जिसमें तीन महिला अधिकारी और एक पुरुष अधिकारी शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल इसके कार्यकलाप पर निगाह बनाए रखेंगे।

17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार पांचों सिपाहियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपनी शिकायत में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया था कि पांचों सिपाहियों ने उससे करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक बलात्कार और उसका यौन उत्पीड़न किया।