विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

चंडीगढ़ में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में एसआईटी का गठन

चंडीगढ़:

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार पांच सिपाहियों के खिलाफ जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (केंद्रीय) आशीष कपूर करेंगे जिसमें तीन महिला अधिकारी और एक पुरुष अधिकारी शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल इसके कार्यकलाप पर निगाह बनाए रखेंगे।

17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार पांचों सिपाहियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

अपनी शिकायत में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया था कि पांचों सिपाहियों ने उससे करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक बलात्कार और उसका यौन उत्पीड़न किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़, चंडीगढ़ गैंगरेप, नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस जवानों ने किया गैंगरेप, Chandigarh Police, Gangrape With Minor, Police Jawans Gangrape Minor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com