विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

सिंधु, मैं तुम्हारा फैन हो गया- सुपरस्टार रजनीकांत का यह ट्वीट हुआ वायरल, 11,000 से ज्यादा रीट्वीट

सिंधु, मैं तुम्हारा फैन हो गया- सुपरस्टार रजनीकांत का यह ट्वीट हुआ वायरल, 11,000 से ज्यादा रीट्वीट
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जिस तरह का जुझारू खेल दिखाया, सारा देश ही उनका कायल हो गया. बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सिंधु यूं तो स्पैनिश खिलाड़ी कैरोलीन मरीन से बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गईं और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, लेकिन उनके इस प्रदर्शन की दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने खूब तारीफ की.

रजनीकांत ने सिंधु की इस सफलता को सलाम करते हुए कहा कि वह उनके फैन हो गए. जिस सुपरस्टार को उनके करोड़ों फैन 'भगवान' मानते हों, वह खुद को किसी का फैन बताए, तो ट्विटर पर प्रतिक्रिया आनी ही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 21,000 लोगों ने लाइक और 11,000 से ज्यादा रीट्वीट किया है.
वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए धन्यवाद दिया.तो रियो ओलिंपिक टीम के सद्भावना दूत सलमान खान इस गौरवपूर्ण पल पर सिंधु के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की.
इनके अलावा भी फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी सिंधु को उनकी सफलता पर बधाई दी है...  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, रियो ओलिंपिक, ट्विटर, रजनीकांत, बैडमिंटन, PV Sindhu, Rio Olympics 2016, Twitter, Rajnikant