एक और बैकिंग घोटाला: सिंभावली शुगर्स मिल मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने दर्ज किया केस

ईडी ने कल देर रात तक गाजियाबाद और हापुड में छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने छापेमारी के बाद ईडी ने बैंक से इस मामले के जुड़े दस्तावेज मांगे. ईडी की तफ्तीश में शुरूआती स्तर में ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिल गए हैं.

एक और बैकिंग घोटाला: सिंभावली शुगर्स मिल मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने दर्ज किया केस

यूपी के सिंभावली शुगर्स मिल मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने दर्ज किया केस- प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • सिंभावली शुगर्स मिल मामले में ईडी ने मामला दर्ज किया केस
  • ओरियंटल बैंक को करीब 109 करोड रुपये का चूना लगाने का आरोप है
  • अब ईडी इस मामले की तफ्तीश करेगी
नई दिल्ली:

यूपी के सिंभावली शुगर्स मिल मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने मामला दर्ज किया है. ओरियंटल बैंक को करीब 109 करोड रुपये का चूना लगाने का आरोप है. अब ईडी इस मामले की तफ्तीश करेगी. सीबीआई ने कुछ दिनों पहले ही मामला दर्ज किया था. सिंभावली शुगर्स देश की बड़ी चीनी मिलों में से एक है.

कोर्ट ने CBI को रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी की एक दिन की ट्रांजिट रिमांड दी

ईडी ने कल देर रात तक गाजियाबाद और हापुड में छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने छापेमारी के बाद ईडी ने बैंक से इस मामले के जुड़े दस्तावेज मांगे. ईडी की तफ्तीश में शुरूआती स्तर में ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिल गए हैं.

सीबीआई ने 97.85 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में सिंभावली शुगर्स, उसके चेयरमैन गुरमीत सिंह मान, उप-प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि कंपनी ने सोमवार देर रात शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने बैंकों से कर्ज लिया था जिसका वह नियमित रूप से भुगतान करती रही है लेकिन चीनी उद्योग में प्रतिकूल हालात के चलते इसमें कुछ अवधि में दिक्कत हुई.

VIDEO-  चीनी मिल घोटाले की आंच, 109 करोड़ के घोटाले में CBI की FIR
सिंभावली शुगर्स ने मंगलवार को कहा था कि वह ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) को सारे बकाया कर्ज का भुगतान करने को प्रतिबद्ध है. कंपनी का कहना है कि वह सभी कर्जदारों से परामर्श में समय अनुसार यह बकाया कर्ज चुकाएगी.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com