यह ख़बर 30 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का मुनाफा 16.8 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली:

सरकारी उपक्रम ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का मुनाफा सितंबर, 2013 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 16.80 प्रतिशत घटकर 251.41 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक ने इससे पहले 2012-13 की जुलाई से सितंबर तिमाही में 302.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। ओबीसी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 4,821.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,987.71 करोड़ हो गई।

ओबीसी ने बताया कि सरकार बैंक में इक्विटी पूंजी के तौर पर 150 करोड़ रुपये डालेगी। बैंक का सकल एनपीए इस दौरान बढ़कर 3.77 प्रतिशत हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 2.92 प्रतिशत रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com