नई दिल्ली : रविवार रात नौ से दस बजे तक एनडीटीवी ने डॉक्यूमेंटरी 'इंडियाज़ डॉटर' पर प्रतिंबध के खिलाफ विरोध के तौर पर अपने स्क्रीन को स्याह रखने का फ़ैसला किया। इसे हम न सिर्फ अभिव्यक्ति की आज़ादी पर एक हमला मानते हैं, बल्कि इसे एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत भी मानते हैं।
एनडीटीवी पर महिला दिवस के मौक़े पर यह डाक्यूमेंटरी दिखायी जानी थी, लेकिन प्रतिबंध की वजह से हम इसे नहीं दिखा पाए। हमारे इस सांकेतिक मौन विरोध को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समर्थन किया, पेश हैं उनमें से कुछ ट्वीट्स...
@ShekharGupta - रेप डॉक्यूमेंट्री के ख़िलाफ़ एनडीटीवी पर शांतिपूर्ण तरीके से किया गया शानदार विरोध, सरकार के द्वारा लिया गया ये बहुत बेतुका फ़ैसला था, उन्हें इस पर अफ़सोस होगा
@tavleen_singh - रेप डॉक्यूमेंट्री के ख़िलाफ़ लगे बैन पर एनडीटीवी के विरोध को शाबाशी, सेंसरशिप के ख़िलाफ़ एक घंटे तक प्रसारण रद्द
@Rsundaram05 - एनडीटीवी को सलाम, सेंसरशिप से लड़ने का यही तरीका है, एनडीटीवी की टीम पर गर्व है
@neelammansingh - एनडीटीवी आज शांत है लेकिन बहुत बहादुरी से विरोध दर्ज कराया गया, ब्लैक स्क्रीन पर सिर्फ़ 'India's Daughter' लिखा गया, ये शानदार था
@abdullah_omar - #IndiasDaughter पर लगे बैन के ख़िलाफ़ बिना शोर-शराबे के विरोध करने पर एनडीटीवी को सलाम, उम्मीद है इस बैन को हटा लिया जाएगा
@sanjayuvacha - निर्भया डॉक्यूमेंट्री के ख़िलाफ़ एनडीटीवी के ब्लैंक स्क्रीन प्रोटेस्ट ने इमरजेंसी के दौर में इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के ब्लैंक पेज की याद दिला दी
@dilipkpandey - कभी-कभी मौन सबसे कारगर हथियार साबित होता है, सत्य की गरिमा रखने और झूठ की चितांजलि देने का, शाबाश एनडीटीवी
@Komal_Indian - ये देखना अच्छा लगा कि एनडीटीवी के ख़ामोश विरोध का हर चैनल के पत्रकारों ने समर्थन किया
@ajit_ranade - रात 9 से 10 बजे तक एनडीटीवी की स्क्रीन ख़ामोश और ब्लैंक रही, लेकिन संदेश तेज़ और सीधा था
@Joydas - देश क्या जानना चाहता है ये एनडीटीवी ने दिखाया वह भी बिना चीखे
@sohinigr - ख़ामोशी अक्सर अल्फ़ाज़ से बेहतर होती है, एनडीटीवी के प्रति आदर
@TusharG - काश मैं एनडीटीवी के समर्थन में एक ब्लैंक ट्वीट कर पाता
@vikaskyogi - एनडीटीवी की इस मुहिम को साहस और दिल से सलाम
@Saeil - इस तरह के ख़ामोश विरोध का कोई और उदाहरण टीवी न्यूज़ के इतिहास में याद नहीं है, इस साहस के लिए एनडीटीवी को सलाम
@sushmit321 - विरोध प्रदर्शन का शानदार तरीका, शाबाश एनडीटीवी, सरकार को समझना होगा कि ये डॉक्यूमेंट्री निर्भया के लिए हमारी श्रद्धांजलि है
@bhatianuj7 - यह ख़ामोशी बहुत तेज़ है, आम आदमी की आवाज़ उठाने का ये सबसे अच्छा तरीका था
@mangarg - निर्भया डॉक्यूमेंट्री को बैन करने के ख़िलाफ़ ये शानदार जवाब था, ख़ामोशी चिल्लाने से कहीं बेहतर है
@manasi_bookworm - शाबाश एनडीटीवी, विरोध करने का शानदार तरीका अपनाया
@xIAmRohit: शाबाश एनडीटीवी, ख़ामोशी भरे विरोध का तरीका शानदार था
@shilpakannan: सेंसरशिप के ख़िलाफ़ एनडीटीवी का ख़ामोशी भरा विरोध सराहनीय है
@gsurya: निर्भया डॉक्यूमेंट्री पर बैन के ख़िलाफ़ एनडीटीवी के द्वारा गांधी के अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया गया, शानदार
@kunalmajumde: वाह, एनडीटीवी ने वो किया जो कई अख़बारों ने इमरजेंसी के दौर में किया था
@irfhabib: एनडीटीवी के द्वारा विरोध प्रदर्शन का बेहद सभ्य अंदाज़
@saliltripathi: एनडीटीवी का ख़ामोश विरोध बेहद प्रभावशाली था, ये ख़ामोशी भी बेहद सुनहरी थी
@awanshai: वाह! एनडीटीवी का विरोध शानदार था, आप इसे पसंद करें या न करें, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते
@satyajitnair: निर्भया डॉक्यूमेंट्री के ख़िलाफ़ प्राइम टाइम में एनडीटीवी का ख़ामोश विरोध सराहनीय था
@vijayprashad: भारतीय टीवी के इतिहास में पहली बार विरोध के चलते एक चैनल ख़ामोश हुआ, एनडीटीवी की ये ख़ामोशी सेंसरशिप के ख़िलाफ़ थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं