कुख्यात आतंकी नावीद जट्ट फरवरी में श्रीनगर के अस्पताल से भाग निकला था.
नई दिल्ली:
राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार शुजात बुखारी की हत्या की पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया है. हत्या में शामिल तीन आरोपियों में से एक युवक पाकिस्तान और दो कश्मीर के रहने वाले हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्यारों में पाकिस्तान का कुख्यात आतंकी नावीद जट्ट भी शामिल है. यह इसी साल श्रीनगर के अस्पताल से भाग निकला था. नावीद जट्ट पाकिस्तान का है और लश्कर के लिए काम करता है. अस्पताल से फरार होने के बाद पहली बार उसका नाम किसी घटना में आया है. दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को हत्यारों का स्केच भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सख्ती बढ़ी, यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद
बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, क्योंकि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था. बता दें, शुजात बुख़ारी एक दौर में द हिंदू अख़बार के ब्यूरो चीफ़ रह चुके थे.
उन्हें पत्रकारिता के लिए कई अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप मिली थी. मनीला और सिंगापुर तक के पत्रकारिता संस्थानों से वो जुड़े रहे. दिल्ली में भी बरसों काम करते रहे. शुजात बुख़ारी की हत्या ऐसे समय हुई जब कश्मीर में ये बहस चल रही थी कि रमज़ान के महीने के बाद भी संघर्ष विराम बढ़ाया जाए या नहीं.
VIDEO: शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व विशेष निदेशक एएस दुलत ने कहा था कि शुजात बुखारी ने हत्या से कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया था.
Sajad Gul now based in Pakistan, Azad Ahmed Malik, LeT oeprative from anantnag district, Muzafar Ahmad bhat, LeT ,Naveed Jatt have been identified in #ShujaatBukhari murder case: IGP Kashmir SP Pani pic.twitter.com/x8zDibBmzl
— ANI (@ANI) June 28, 2018
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सख्ती बढ़ी, यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद
बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, क्योंकि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था. बता दें, शुजात बुख़ारी एक दौर में द हिंदू अख़बार के ब्यूरो चीफ़ रह चुके थे.
This terror crime was done by Lashkar-e-Taiba and the conspiracy was hatched in Pakistan: IGP Kashmir SP Pani on #ShujaatBukhari murder case pic.twitter.com/tux3mWfda6
— ANI (@ANI) June 28, 2018
उन्हें पत्रकारिता के लिए कई अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप मिली थी. मनीला और सिंगापुर तक के पत्रकारिता संस्थानों से वो जुड़े रहे. दिल्ली में भी बरसों काम करते रहे. शुजात बुख़ारी की हत्या ऐसे समय हुई जब कश्मीर में ये बहस चल रही थी कि रमज़ान के महीने के बाद भी संघर्ष विराम बढ़ाया जाए या नहीं.
VIDEO: शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व विशेष निदेशक एएस दुलत ने कहा था कि शुजात बुखारी ने हत्या से कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं