दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दिल्ली में अपनी मां के साथ छिपे रंजीत कोहली और उसकी मां कौशल्या कौशर को द्वारका सेक्टर−6 से मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे द्वारका कोर्ट में पेश किया जहां दोनों आरोपियों को तीन दिन की ट्राजिंट रिमांड पर झारखंड पुलिस को सौंप दिया गया।
क्या है मामला
झारखंड की तारा शाहदेव का आरोप है कि रंजीत ने उससे धोखे से शादी की और ये नहीं बताया कि वह मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम रकीबुल हुसैन है। तारा का आरोप है कि शादी के बाद उसने धर्म परिवर्तन करने को कहा और इनकार करने पर उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया।
तारा नेशनल शूटर हैं और उन्हें अब तक दर्जनों अवार्ड और मेडल मिले हैं। तारा की शादी इसी साल जुलाई में हुई थी।
पुलिस की जांच
जांच में पता चला है रंजीत कोहली रांची में जनसंपर्क और बिचौलिए का काम करता रहा है। उसके नेताओं और अफ़सरों से संपर्क रहे हैं। रंजीत कोहली के पिता का देहांत हो चुका है जो सिख थे।
पुलिस के अनुसार रंजीत कोहली की अपनी मां भी सिख रही हैं। रंजीत उर्फ़ रक़ीबुल हुसैन की दूसरी मां मुस्लिम हैं जो बाद में सिख हो गईं। रंजीत कोहली आम तौर पर सिखों की तरह जीता रहा है। लेकिन, करीब सात साल पहले वह एक कादरी के संपर्क में आया और फिर झुकाव मुस्लिम धर्म की ओर हुआ। बाद में उसने अपना नाम रकीबुल हुसैन रख लिया।
तारा शाहदेव का आरोप है कि रंजीत उर्फ रकीबुल ने उसको भी जबरन धर्म-परिवर्तन और फिर निकाह के लिए मजबूर किया। अब इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है।
पुलिस ने झारखंड में उसके तीन फ्लैट सील कर दिए हैं और कई कारें जब्त कर ली हैं। उसके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 498 ए, 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रंजीत कोहली की सफाई
रंजीत का कहना है कि वह सिख है। सबूत के तौर पर उसके पास रंजीत कोहली के नाम के सारे दस्तावेज हैं। उसने यह भी कहा कि तारा के सभी आरोप झूठे हैं। रांची में रंजीत की 65 साल की मां कौशल्या का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह डांस करते हुए दिख रही हैं। हांलाकि रंजीत ने कहा था कि उसकी मां चल नहीं सकती हैं।
अब पुलिस रंजीत के शानो शौकत और रसूख के राज का भी पता लगा रही है। दो नामों और धर्मों के चलते एक दंपती के इस मामले को लव जिहाद का नाम दे दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं