विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2014

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फेंका जूता

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फेंका जूता
हिसार:

हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली में एक सरकार आयोजन के दौरान एक किसान ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जूता फेंका, हालांकि यह जूता मुख्यमंत्री तक पहुंच नहीं पाया।

पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने संबंधी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी 45 साल राजा राम ने उनकी ओर अपना जूता फेंका, जो मंच से पहले ही गिर गया।

उन्होंने बताया कि सिरसा के नाथूसारी गांव निवासी राजाराम को हिरासत में ले लिया गया है।

इससे पहले पानीपत में कांग्रेस के रोड शो के दौरान एक युवक ने हुड्डा को थप्पड़ मार दिया था। उस समय हुड्डा अपनी खुली जीप पर खड़े थे, तभी अचानक एक शख्स उनकी जिप्सी की ओर उछला और हुड्डा को चांटा मारने की कोशिश की।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले इस शख्स का नाम कमल मुखीजा था और राज्य में नौकरी नहीं मिल पाने की वजह से वह नाराज था, जिसका इजहार उसने इस तरह किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री पर फेंका जूता, Bhupinder Singh Hooda, Haryana, Shoe Hurle At Hooda, Sirsa