विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2014

स्कूली छात्र को तंग करने का एक वीडियो हुआ सार्वजनिक

नई दिल्ली:

दिल्ली के एक स्कूल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक छात्र को दो छात्र लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और दो छात्र ऐसे भी हैं जो बाकी छात्रों को गाली देने के लिए उकसा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि सभी छात्र बहुत ही छोटे हैं। बताया जा रहा है कि ये छात्र छठी-सातवीं के छात्र हैं।

घटना के बाद पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने आरोपी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल प्रशासन का कहना है कि गाली गलौच करने वाले दोनों छात्र अपनेआप ही स्कूल छोड़ कर जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन इस बारे में कार्रवाई का मन बना रहा है। तमाम सवाल इस बात पर भी उठाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों स्कूल में बच्चों को मोबाइल फोन इस्तेमान की छूट दी गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, स्कूल में गुंडागर्दी, Modern School Vasant Vihar, Bullying In School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com