भोपाल में शुक्रवार को बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को काले झंडे दिखाए गए और कथित रूप से उनकी कार को रोककर, उन पर पत्थर फेंककर हमला करने की कोशिश की गई. यह घटना भोपाल के वीआईपी रोड पर शुक्रवार की शाम को हुई. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य की कमलनाथ सरकार की कड़ी आलोचना की है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को काले झंडे दिखाए गए. उन्होंने कहा कि उनकी कार को रोककर और उस पर पत्थर फेंककर उन पर हमला करने की कोशिश की गई. उन्होंने कमलनाथ सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ज्योतिरादिय सिंधिया के साथ हुई घटना को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में हालात कितने खराब हो चुके हैं. क्या इस घटना के पीछे यह सरकार है, जो कि बहुमत खो चुकी है? उन्होंने इस घटना की जांच कराने की मांग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं