विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2019

जादू-टोना करने का था शक तो बुजुर्ग महिला को जूतों की माला पहनाया और फिर मुंह काला कर घुमाया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक गांव में जादू टोने के संदेह में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मुंह काला कर और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी है.

जादू-टोना करने का था शक तो बुजुर्ग महिला को जूतों की माला पहनाया और फिर मुंह काला कर घुमाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक गांव में जादू टोने के संदेह में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मुंह काला कर और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में सोमवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया. राज्य सरकार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनायी गयी है. अदालत के ध्यान में लाया गया कि इस मामले में नौ नवंबर को मंडी जिले के सरकाघाट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

राज्यसभा के मार्शल दिखे नये कलेवर में, बदली गई उनकी वर्दी तो सेना ने जताई नाराजगी, कहा- यह गैरकानूनी है

मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की पीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से छह हफ्ते के भीतर छह नवंबर को समाहाल गांव में बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. पीठ ने 10 और 11 नवंबर को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका में बदलते हुए ये आदेश जारी किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com