विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

शीना हत्याकांड मामले में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर तक बढ़ी

शीना हत्याकांड मामले में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर तक बढ़ी
फाइल फोटो
मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड मामले के तीनों आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, उसका पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। गौरतलब है कि इन आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो गई थी।

तीनों का मामला बांद्रा दंडाधिकारी की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। गणेशोत्सव की वजह से पुलिस तीनों को अदालत तक लाने के लिए सुरक्षा नहीं मुहैया करा सकी। अदालत में अभियोजन और बचाव पक्ष के वकील मौजूद थे।

हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इसे पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। आरोप है कि इंद्राणी, खन्ना और राय ने 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर उसके अधजले शरीर को रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, शीना बोरा हत्याकांड, न्यायिक हिरासत, इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना, श्यामवर राय, Mumbai, Sheena Bora Case, Judicial Custody, Indrani Mukherjee, Sanjiv Khanna, Shyamvar Rai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com