विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2018

शत्रुघन सिन्हा लालू प्रसाद यादव से मिले, कहा- माटी के सबसे लोकप्रिय जननेता

शत्रुघन सिन्हा ने रांची इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस’ में लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद ट्वीट किया

शत्रुघन सिन्हा लालू प्रसाद यादव से मिले, कहा- माटी के सबसे लोकप्रिय जननेता
शत्रुघन सिन्हा ने शनिवार को लालू यादव से अस्पताल में मुलाकात की.
पटना: बीजेपी के असंतुष्ट नेता शत्रुघन सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रांची के अस्पताल में मुलाकात की और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘‘माटी का सबसे लोकप्रिय नेता’’ और ‘‘जननेता’’ बताया.

पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा में नेतृत्व करने वाले अभिनेता से राजनेता बने सिन्हा ने राजद प्रमुख को चारा घोटाले में 14 साल की सजा दिए जाने के एक दिन बाद उनसे मुलाकात की. ‘रांची इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस’ में लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं सबसे लोकप्रिय, माटी के लाल, जननेता लालू जी से मिलने के लिए रांची में हूं. उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. शीघ्र स्वस्थ हों.’’
  राजद प्रमुख यहां इलाज के लिए भर्ती हैं. सिन्हा यहां स्थानीय कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के साथ पहुंचे थे. इसके साथ ही नेता के भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों की ओर भी इशारा मिला. पिछले काफी समय से उन्होंने अपनी पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर काफी आलोचनात्मक रुख अपना रखा है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: