केंद्रीय मंत्री शशि थरूर द्वारा भारत एवं पाकिस्तान के कारोबारियों को वीडियो के जरिए दिए जा रहे संबोधन को उस वक्त अचानक रोक दिया गया जब उन्होंने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की।
यद्यपि इस कार्यक्रम को आर्थिक मोर्चे पर शांति से जुड़े कदम को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया था लेकिन मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधकर वहां मौजूद लोगों और भारतीय प्रतिनिधिमंडल को चौंका दिया।
थरूर ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शिमला समझौते पर आधारित बातचीत के जरिए कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान करने को प्रतिबद्ध है लेकिन इसके लिए आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल की जरूरत है। उन्होंने पहले से रिकॉर्ड वीडियो में कहा, ‘पांच साल पहले मुंबई में हुआ आतंकवादी हमला और नियंत्रण रेखा पर हालिया घटनाएं पाकिस्तान के आधिकारिक बयान और सैन्य कार्रवाई में विरोधाभास को प्रदर्शित करती हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं