तीन दिन पहले जवाहर लाल नेहरू से संबंधित एक टि्वटर पोस्ट को लेकर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने स्थिति साफ करने के लिये एक बार सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो फुटेज शेयर किए हैं, जिनमें अमेरिका यात्राओं के दौरान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की झलक नजर आ रही है. थरूर ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए फुटेज के यूट्यूब वीडियो लिंक भी शेयर किए जिनमें नेहरू कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मिलते दिखाई दे रहे हैं. इससे सबंधित एक लिंक में वर्ष 1949 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन हवाई अड्डे पर नेहरू का स्वागत करते दिखाई देते हैं.
Of historical interest: film footage of that first arrival in 1949, & his second visit in 1956 when then Vice-President Nixon received him at the airport & President Eisenhower welcomed him at home: https://t.co/buYGkwLqYt And with JFK in 1961: https://t.co/xQNIJIm2z8 https://t.co/e64c8PFNvF
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 26, 2019
एक अन्य लिंक वर्ष 1956 का है जिसमें अमेरिका के तत्कालीन उपराष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन हवाई अड्डे पर नेहरू और उनकी पुत्री इंदिरा गांधी की अगवानी करते दिखते हैं. इस फुटेज में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर व्हाइट हाउस में नेहरू का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आते हैं. तीसरी वीडियो क्लिप 1961 की है जिसमें नेहरू तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी से मुलाकात करते और वाशिंगटन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते तथा पत्रकारों से मिलते दिखाई देते हैं.
Congress नेता शशि थरूर ने कहा, भारत में अब सहिष्णुता के लिये कोई जगह नहीं, सिर्फ ‘स्पष्ट विभेद' है
मामला सोमवार की रात तब शुरू हुआ जब थरूर ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन इस पर वह खुद परेशानी में फंस गए. उन्होंने नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि यह अमेरिका की है जिसमें दोनों दिवंगत नेताओं के भव्य स्वागत का दृश्य है. इस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लग. बाद में थरूर ने कहा कि तस्वीर अमेरिका की नहीं, संभवत: यह नेहरू और इंदिरा की सोवियत संघ यात्रा के समय की है. थरूर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में नेहरू और इंदिरा एक खुले वाहन में सवार और उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग दिखाई देते हैं. इस तस्वीर को लेकर थरूर ‘गलत स्पेलिंग' के चलते भी ट्रोल हुए जिसमें ‘इंदिरा गांधी' का नाम ‘इंडिया गांधी' लिखा था. इसके बाद ट्रोलर को शांत करने की कोशिश में थरूर ने मंगलवार की रात नेहरू की 1949 में हुई अमेरिका यात्रा की प्रामाणिक तस्वीर पोस्ट की जिसमें नेहरू को सुनने के लिए विस्कोंसिन विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में जुटे लोग देखे जा सकते हैं.
अब अधिकतर प्रमुख संसदीय समितियों के अध्यक्ष बीजेपी के सदस्य, शशि थरूर ने जताई नाराजगी
After the Twitter kerfuffle about a mislabelled photograph, here's an authenticated pair of pix from our PM's visit to the US in 1949: a large crowd of people gathers at the University of Wisconsin to listen to a speech by Pandit Jawaharlal Nehru in November 1949. pic.twitter.com/ik0VBbXV0G
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 24, 2019
थरूर ने कहा, 'गलत लेबल वाली तस्वीर के बाद यहां हमारे प्रधानमंत्री की 1949 में हुई अमेरिका यात्रा से एक प्रामाणिक तस्वीर है. नवंबर 1949 में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ विश्वविद्यालय में जुटी.'
Video: एक चुनाव के नतीजे ने क्या इतनी ताकत दे दी है कि लोग किसी को भी मार दें: शशि थरूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं