विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

पंकजा ने पवार को बताया राजनीति का 'दिलीप कुमार', तो पवार ने पंकजा को बताया दीपिका जैसा

पंकजा ने पवार को बताया राजनीति का 'दिलीप कुमार', तो पवार ने पंकजा को बताया दीपिका जैसा
लातूर (महाराष्ट्र): राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र के लातूर में दिवंगत विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के दौरान बॉलीवुड की चर्चित शख्सियतों की उपमा देकर एक दूसरे की तारीफ की।

पंकजा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, 'अगर पवार को कोई उपमा देनी हो मैं कहूंगी कि राजनीति में पवार का वही दर्जा है जो सिनेमा में दिलीप कुमार का है।' पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता की प्रतिमा का अनावरण करने वाले पवार ने भी उसी तरह प्रशंसा करते हुए पंकजा मुंडे को राजनीति का दीपिका पादुकोण बताया।

उन्होंने कहा, 'मैं फिल्में नहीं देखता। ऐसे में कह नहीं सकता कि फिल्म दुनिया में सबसे लोकप्रिय कौन है। इसलिए मैंने (बॉलीवुड अभिनेता और विलासराव के बेटे) रितेश देखमुख से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी सबसे लोकप्रिय दीपिका पादुकोण हैं।'

भीड़ के हंसी-ठहाके के बीच पवार ने कहा, 'इसलिए पुरानी पीढ़ी के दिलीप कुमार यहां आ सकते हैं तो नई पीढ़ी की दीपिका भी यहां हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, एनसीपी, महाराष्ट्र, पंकजा मुंडे, Sharad Pawar, NCP, Maharashtra, Pankaja Munde