नई दिल्ली:
चंडीगढ़ की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के मुताबिक पूर्व कानूनमंत्री और लोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य शांतिभूषण से जुड़ी विवादित सीडी के साथ छेड़छाड़ हुई है, जबकि दिल्ली की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने इसके बिलकुल उलट फैसला दिया था, और सीडी को बिलकुल सही बताया था। दिल्ली सीएफएशएल के इसी फैसले के बाद दिल्ली पुलिस ने सेकंड ओपिनियन के लिए सीडी को चंडीगढ़ सीएफएसएल के पास भेजा था। अब इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चंडीगढ़ में सीडी की जांच करने वाले विशेषज्ञ ने कहा है कि बातचीत की एडिटिंग हुई है। इससे पहले शांतिभूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण ने भी हैदराबाद और अमेरिका की अलग-अलग फोरेंसिग लैब्स की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा था कि एक मिनट 55 सेकेंड की इस सीडी के साथ छेड़छाड़ हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शांतिभूषण, विवादित सीडी, छेड़छाड़