विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2012

शांति भूषण सीडी मामले में बढ़ सकती हैं अमर, मुलायम की मुश्किलें

नई दिल्ली: शांतिभूषण सीडी विवाद मामले में अमर सिंह और मुलायम सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आपराधिक साजिश का केस बनाया है और जल्द ही मुलायम सिंह, अमर सिंह और शांति भूषण को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी।

पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के उस आदेश के बाद की है, जिसमें कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि पुलिस ने इस मामले की जांच सही तरीके से नहीं की और न ही वह सीडी सामने आने का मकसद साफ कर पाई है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट फाइल करते हुए कोर्ट को बताया था कि सीडी से छेड़छाड़ नहीं हुई है, लेकिन शांति भूषण के वकील ने कोर्ट में खुद कराई गई सीडी की जांच की दो अलग−अलग रिपोर्ट का हवाले देते हुए बताया कि सीडी के साछ छेड़छाड़ हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shanti Bhsuhan CD Controversy, Mulayam Singh, Amar Singh, शांतिभूषण सीडी विवाद, मुलायम सिंह, अमर सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com