पूरे देश ने रविवार को महान गायिका और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भावभीनी विदाई दी. उनके अंतिम संस्कार के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई गणमान्य हस्तियां मुंबई के शिवाजी पार्क में मौजूद थीं. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद थे. उस दौरान दुआ करती उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी शुरू हो गया है.
मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार समारोह के एक दृश्य में शाहरूख खान और उनकी प्रबंधक पूजा ददलानी को गायिका को अंतिम सम्मान देते हुए दिखाया गया है. खान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ में हाथ उठाए दिख रहे हैं जबकि उनकी मैनेजर अपने हाथ जोड़े हुए दिख रही हैं. दुआ और प्रणाम की उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इसकी सराहना की कि कैसे एक फ्रेम ने भारत की विविधता को खूबसूरती से कैद किया है.
Ishwar Allah tere naam,⁰sabko sanmati de bhagwan
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) February 6, 2022
???????????? pic.twitter.com/qIckax0T9x
राजनेताओं से लेकर लेखकों, छात्र नेताओं और विविध क्षेत्रों के लोगों ने सुपरस्टार के इस हावभाव की गर्मजोशी से सराहना की है.
No hate can conquer this....
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) February 6, 2022
❤️#ShahRukhKhan pic.twitter.com/rCKoKu2mvX
एक दुआ हिंदुस्तानियत के नाम!#ShahRukhKhan pic.twitter.com/fe22YvdjCA
— Lalitesh Pati Tripathi (@LaliteshPati) February 7, 2022
हालांकि, हरियाणा भाजपा नेता के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी नेता अरुण यादव, जिनके ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि वह हरियाणा भाजपा के आईटी सेल के राज्य प्रभारी हैं, ने एक छोटी क्लिप साझा की, जिसमें खान को दुआ करते समय, अपना मास्क हटाते हुए और हवा करते हुए दिखाया गया है.
क्या इसने थूका है ❓ pic.twitter.com/RZOa2NVM5I
— Arun Yadav (@beingarun28) February 6, 2022
यादव ने एक ट्विटर पोस्ट में अभिनेता के खिलाफ लिखा, "क्या उसने थूका है?" इसके बाद कई लोगों ने खान पर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में महान गायिका का अनादर करने का आरोप लगाया है.
इसके बाद कई लोगों ने बीजेपी नेता की भी आलोचना की है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी नेता पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए हैं.
You aren't just a bigot but pure evil to twist a dua said in reverence of the departed soul to spread hatred.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 6, 2022
Think about it people, will we let the evil win?#LataMangeshkar #ShahRukhKhan
कल सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक वीडियो वायरल हो रही थी,मैंने सिर्फ पता लगाने कि कोशिश की और प्रशन पूछा कि सच्चाई क्या है ❓
— Arun Yadav (@beingarun28) February 7, 2022
प्रश्न करने पर जो रिएक्शन आये उससे लगता है कि मेरा देशहित में काम करना मोदी और योगी विरोधियों को अच्छा नही लग रहा ????
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं