विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट से गायब हुईं बेशकीमती मूर्तियां, कई CCTV थे खराब

बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम इको गार्डन से कई मूर्तियां चोरी हुई हैं. मूर्तियों के चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई.

मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट से गायब हुईं बेशकीमती मूर्तियां, कई CCTV थे खराब
मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट ईको गार्डन से गायब हुई कीमती मूर्तियां
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इको गार्डन से 7 मूर्तियां चोरी हुईं
इस गार्डन का मुख्य द्वार हमेशा बंद रहता है
जांच के बाद पता चला है कि कई CCTV बंद
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम इको गार्डन से कई मूर्तियां चोरी हुई हैं. मूर्तियों के चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. पुलिस में मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आलमबाग में पुरानी जेल रोड पर स्थित इको गार्डन से सात बेशकीमती तांबे की सात मूर्तियां चोरी हो गईं. वारदात के तीन दिन बाद कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी. बता दें, कांशीराम इको गार्डन में कई तरह की मूर्तियां लगी हुई हैं, जिनमें- हाथी, खरगोश और बतख जैसी मूर्तियां शामिल हैं.

बीजेपी ने आरजेडी का उड़ाया मजाक, कहा- लालू प्रसाद की पटना रैली रही फ्लाप

लाखों रुपए की 7 मूर्तियां हुईं चोरी
1 बतख 
1 खरगोश 
3 छोटी बतख
1  हिरन का बच्चा
1 हाथी

इन 5 वजहों से मायावती ने लालू यादव के मंसूबे पर फेरा पानी

आलमबाग कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि इको गार्डन से 7 मूर्तियां चोरी हुईं. इसमें यह भी बताया है कि गेट पर सुरक्षा वाहिनी और गेट मैन रहते हैं. इनके अलावा यहां से आने-जाने का दूसरा रास्ता नहीं है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. इस तहरीर में मूर्तियों की कीमत नहीं बताई गई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन मूर्तियों की कीमत लाखों में थीं.

बीएसपी ने की निंदा
इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया इको गार्डन में जब दूसरी बार चोरी हुई तब जा कर अधिकारियों की आंखें खुली. इस गार्डन का मुख्य द्वार हमेशा बंद रहता है. बाउंड्रीवॉल इतनी ऊंची है कि कोई आसानी से फांद नहीं सकता है. इसका संदेह विभाग के अधिकारी भी जता रहे हैं. पुलिस सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पार्क में दिन और रात दोनों शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. ऐसे में मूर्तियों के चोरी होना आसान नहीं है. टीम ने मौका मुआयना किया है. पुलिस ने पाया कि गार्डन में लगे कई सीसीटीवी कैमरे है, इसलिए इससे कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खगालने लगी है. इस बीच बीएसपी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

राजस्थान में मिलने वाले सेंड स्टोन से बनी मूर्तियां
बता दें, कांशीराम इको गार्डन में राजस्थान में मिलने वाले सेंड स्टोन से बनी मूर्तियां लगाई गई हैं. इन मूर्तियों के लिए अलग से टेंडर निकाला गया था, जिसके बाद इनको यहां लगाया गया। इस हिसाब से इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com