विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

बिहार में बिजली गिरी, सात लोगों की मौत

पटना:

बिहार के सहरसा, मधेपुरा और गया जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से चार सहरसा के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार, सहरसा के पतराघट प्रखंड में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम कपसिया का रहने वाला गणेशी राम खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। बिजली गिरने से यहां की मुन्नी देवी, गुंजन कुमारी और महारानी कुमारी की भी मौत हो गई।

उधर, गया के शेरघाटी के मंशाडीह गांव में बिजली गिरने से दो, जबकि मधेपुरा जिला के रामनगर गांव में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। बिजली गिरने से महिला सूरजी देवी घायल हो गई। उसका मधेपुरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिजली गिरी, बिजली गिरने से मौत, Bihar, Lightning Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com