मालदा (पश्चिम बंगाल):
पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में सात शिशुओं की मौत हो गई। इस अस्पताल में पिछले कुछ समय में शिशुओं की आकस्मिक मौतें हुई हैं।
अस्पताल के उप अधीक्षक ज्योतिष दास ने कहा कि शिशुओं की उम्र महज 0 से 28 दिन के बीच थी और इन्हें जन्म के समय कम वजन, कुपोषण और सांस संबंधी समस्याएं थीं।
इनमें से एक शिशु की मौत तो जन्म के कुछ ही समय बाद हो गई, जबकि बाकी शिशुओं को वैष्णवनगर, कालियाचौक और बामनगोला स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों से अस्पताल में रेफर किया गया था। यह सरकारी अस्पताल जून में किसी अज्ञात बीमारी के चलते 23 शिशुओं की मौत को लेकर चर्चा में रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिशुओं की मौत, पश्चिम बंगाल में बच्चों की मौत, अस्पताल में बच्चों की मौत, मालदा, Infants Death, Malda Hospital, West Bengal Infants Death