विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2021

सरकार से मिली इजाजत, तो 1000 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन : अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (The Serum Institute of India) की कोरोनावायरस वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी.

सरकार से मिली इजाजत, तो 1000 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन : अदार पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (The Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि अगर केंद्र सरकार (Centre Govt) उनकी कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) को बाजार में बेचने की इजाजत देती है, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी. पूनावाला ने NDTV से बातचीत में कहा, 'सरकार के लिए हम वैक्सीन बेहद खास कीमत में मुहैया कराएंगे. पहली 100 मिलियन डोज की कीमत 200 रुपये प्रति डोज होगी. इसके बाद ये अलग-अलग दामों में दी जाएगी.'

अदार पूनावाला ने कहा, 'लेकिन मुझे सिर्फ इतना कहना है कि हम जो कुछ भी सरकार को देंगे, वे इसे भारत के लोगों को मुफ्त में प्रदान करने जा रहे हैं और जब हम बाद में इसे निजी बाजार में बेचेंगे, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी. हर व्यक्ति को दो डोज लगवानी होंगी, तो इसकी प्रति व्यक्ति कीमत 2000 रुपये होगी.'

देशवासियों को जल्द मिलेगी COVID वैक्सीन, DCGI ने टीके को '110 फीसदी सुरक्षित' बताया, 10 बड़ी बातें 

उन्होंने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि सभी कागजी कार्यवाही अगले 7 से 10 दिनों में पूरी हो जाएंगी. इसके बाद इसकी ज्यादा से ज्यादा पूर्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे. आशा है कि अगले एक महीने में 70 से 80 मिलियन डोज की सप्लाई कर दी जाएगी.' सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि मार्च तक कंपनी वैक्सीन के उत्पादन को डबल कर देगी लेकिन बाजार में इसकी उपलब्धता को सरकार तय करेगी.

वैक्सीन विनिर्माताओं को मुकदमेबाजी से बचाने की व्यवस्था करे सरकार : अदार पूनावाला

उन्होंने आगे कहा, 'हमें उनके (सरकार के) मार्गदर्शन और ज्ञान से आगे बढ़ना होगा क्योंकि उन्होंने कहा है कि हम टीके का निर्यात नहीं कर सकते हैं या इसे निजी बाजार को नहीं दे सकते हैं. मैं इसका सम्मान करता हूं क्योंकि वे वैक्सीन को जरूरतमंदों को देना चाहते हैं.'

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सरकार से मिली इजाजत, तो 1000 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन : अदार पूनावाला
दारू पीने के बाद खुद को टाइगर समझने लगता था...4 शादियां, नीयत में खोट... संजय रॉय के दोस्तों ने खोली उसकी पोल
Next Article
दारू पीने के बाद खुद को टाइगर समझने लगता था...4 शादियां, नीयत में खोट... संजय रॉय के दोस्तों ने खोली उसकी पोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;