यह ख़बर 20 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स की तेजी पर ब्रेक, 106 अंक टूटा

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,314.29 पर और निफ्टी 22.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,875.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.62 अंकों की तेजी के साथ 26,496.29 पर खुला और 106.38 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 26,314.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,504.52 के ऊपरी और 26,277.61 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 7,915.80 पर खुला और 22.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 7,875.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,922.70 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,864.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 5.48 अंकों की तेजी के साथ 9,276.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.71 अंकों की तेजी के साथ 10,263.51 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों - स्वास्थ्य सेवाएं (2.93 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के तेल एवं गैस (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.70 फीसदी), वाहन (0.56 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.51 फीसदी)  और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com