
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरू:
कन्नड़ अखबार से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार सोमशेखर यादवट्टी की बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई. वह 49 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बाद में रात में उनका निधन हो गया.
पत्रकार के निधन पर शोक जताते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने यादवट्टी को ‘‘सरल, मृदुभाषी और सज्जन व्यक्ति'' करार दिया और कहा कि उन्होंने अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग से छाप छोड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं