कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच अहमद पटेल से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे, अटकलें शुरू

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की.

कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच अहमद पटेल से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे, अटकलें शुरू

खड़गे ने अहमद पटेल से मुलाकात की.

नई दिल्ली :

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल और मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. अहमद पटेल को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का करीबी सहयोगी माना जाता है. आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में खुद खड़गे को हार का सामना करना पड़ा. कर्नाटक के गुलबर्गा सीट से खड़गे चुनाव हार गए. चुनावों में हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की बात पर अड़े हैं.  

कांग्रेस के 12 विधायकों ने पार्टी की प्रदेश इकाई के पद छोड़े, बीजेपी में जाने की अटकलें

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने के प्रयास के तहत कांग्रेस के दिग्गजों से मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बीते कुछ दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है. दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनसे इस्तीफे के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की. (इनपुट- IANS से भी)

चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस में बाहरी बनाम भीतरी की लड़ाई, इन नेताओं का कट सकता है पत्ता 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष?