विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

कश्मीरियों को तमिलनाडु के शरणार्थी शिविरों में भेज देना चाहिए- भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी

कश्मीरियों को तमिलनाडु के शरणार्थी शिविरों में भेज देना चाहिए- भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
  • अशांत कश्मीर घाटी की आबादी कम कर देनी चाहिए- स्‍वामी
  • सरकार ने घाटी में सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.
  • कश्‍मीर में ताजा विरोध-प्रदर्शन हालिया उपचुनाव में हिंसा को लेकर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि विरोध-प्रदर्शन से निपटने के लिए अशांत कश्मीर घाटी की आबादी कम कर देनी चाहिए और कश्मीरियों को तमिलनाडु में शरणार्थी शिविरों में भेज देना चाहिए.

घाटी में सुरक्षा बलों के साथ यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज के छात्रों की झड़प के एक दिन बाद स्वामी ने ट्वीट किया, "कश्मीर घाटी में विद्रोह से निपटने के लिए घाटी में आबादी कम कर देनी चाहिए, जैसा कश्मीर घाटी में हिंदुओं के साथ किया गया था. कुछ वर्षों तक उन्हें तमिलनाडु के शरणार्थी शिविरों में रखा जाना चाहिए."
 
घाटी में अशांति चरम पर है और सरकार ने सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

ताजा विरोध-प्रदर्शन हालिया उपचुनाव में हिंसा को लेकर है, जिसमें सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. बडगाम जिले में मतदान केंद्रों में लोगों के घुसने के प्रयास को नाकाम करने को लेकर सुरक्षाबलों को गोलीबारी का सहारा लेना पड़ा था. (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com