विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता के मोबाइल और पर्स पर चोर ने हाथ साफ किया

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता के मोबाइल और पर्स पर चोर ने हाथ साफ किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
ठाणे: ठाणे के पूर्व महापौर और शिवसेना नेता अनंत तारे का मोबाइल फोन और पर्स किसी अज्ञात शख्स ने कथित तौर पर चोरी कर लिया।

रबोड़ी थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर कशीनाथ चव्हाण ने बताया कि रविवार दोपहर जब यह चोरी हुई उस वक्त तारे शहर के मीनाताई ठाकरे चौक पर जरूरतमंदों को कंबल और शॉल बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए तारे का 40,000 रुपये कीमत का फोन और पर्स चुरा लिया जिसमें आठ हजार रुपये हुए थे।

चव्हाण ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि जिस कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर चोरी की यह वारदात हुई, वहां ठाणे के अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे, स्थानीय सांसद राजन विचारे और महापौर संयज मोरे भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनंत तारे, शिवसेना नेता अनंत तारे, मोबाइल चोरी, महाराष्ट्र, Maharashtra, Anant Tare, Shivsena Leader Anant Tare, Mobile Theft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com