विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास योजना आज से की जाएगी शुरू

मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास योजना आज से की जाएगी शुरू
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रथम पायलट परियोजना का आज से पटना में संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे।

इस परियोजना का शुभारंभ मोतिहारी जिले के दो मदरसों में उसी दिन पटना से वीडियो लिंक के जरिए होगा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मौलाना आजाद नेशनल एकेडमी फॉर स्किल के तहत शुरू किया गया है। प्रशिक्षण पाने के बाद इससे आसपास रहने वाली लड़कियों और मदरसा छात्राओं को भी रोजगार पाने में फायदा हो सकता है।

बयान में कहा गया है कि सरकार मानस के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के लिए 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करेगी और अपना कारोबार शुरू करने का इरादा रखने वालों को कम ब्याज पर रिण मुहैया करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मदरसा, छात्र, कौशल विकास योजना, Seminary, Student, Skills Development Plan