विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाए जाने से पहले सिरसा में सुरक्षा चाकचौबंद

स्थानीय लोगों से एहतियात के तौर पर अपने घरों में रहने को कहा गया है. सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.

गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाए जाने से पहले सिरसा में सुरक्षा चाकचौबंद
गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
सिरसा: यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को  सजा सुनाए जाने के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सिरसा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सिरसा में हालांकि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने शनिवार से डेरा मुख्यालय छोड़कर जाना शुरू कर दिया था लेकिन स्वयंभू बाबा के कई समर्थक अब भी परिसर में और उसके आसपास मौजूद हैं. स्थानीय लोगों से एहतियात के तौर पर अपने घरों में रहने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : कौन संभालेगा डेरा का अरबों का साम्राज्य? बेटा, बेटी और दामाद में सिर फुटव्वल की आशंका

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं.’ डेरा अनुयायियों की मुख्यालय छोड़कर जाने में मदद करने के लिए जिला प्रशासन बसें भी मुहैया करा रहा है. रोहतक जिला जेल के चारों ओर कई चरणों की सुरक्षा घेरेबंदी की गई है. सीबीआई विशेष अदालत के न्यायाधीश को हवाई मार्ग से इस जेल पहुंचाया जाएगा. वह राम रहीम को जेल में आज सजा सुनाएंगे.

VIDEO : सोमवार को राम रहीम की सजा पर सुनवाई, रोहतक जेल के आसपास कड़े प्रबंध

50 वर्षीय गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है. उसे शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने दो महिलाओं के बलात्कार का दोषी ठहराया था. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: