विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2022

भारत, इंडोनेशिया के बीच सुरक्षा वार्ता : आतंकवाद, हिंसक अतिवाद का मुकाबला करने पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के मंत्री मोहम्मद महफूद एमडी ने दूसरे भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा संवाद (आईआईएसडी) में वार्ता की.

भारत, इंडोनेशिया के बीच सुरक्षा वार्ता : आतंकवाद, हिंसक अतिवाद का मुकाबला करने पर हुई चर्चा
डोभाल ने इंडोनेशिया में बैठक की मेजबानी के लिए महफूद का आभार व्यक्त किया और भारत में तीसरे आईआईएसडी के लिए इंडोनेशिया को आमंत्रण दिया. (File Photo)
नई दिल्ली:

भारत और इंडोनेशिया ने गुरुरवार को जकार्ता में सघन वार्ता की, जिसमें आतंकवाद और हिंसक अतिवाद का मुकाबला करने जैसी साझा प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और रक्षा एवं साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के मंत्री मोहम्मद महफूद एमडी ने दूसरे भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा संवाद (आईआईएसडी) में वार्ता की.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरे आईआईएसडी में मंत्री महफूद और डोभाल ने कई साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की, जिसमें वर्तमान वैश्विक और सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा, आतंकवाद तथा हिंसक अतिवाद का मुकाबला करना एवं समुद्री, रक्षा तथा साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाना शामिल है.''

मंत्रालय ने कहा कि महफूद और डोभाल ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी का उल्लेख किया तथा विश्वास व्यक्त किया कि आईआईएसडी साझा चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करेगा. बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में मंत्री महफूद और एनएसए डोभाल ने इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्रालय और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के बीच सुरक्षा वार्ता के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.''

आईआईएसडी ऐसा मंच है, जो इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री और भारत के एनएसए को राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि डोभाल ने इंडोनेशिया में बैठक की मेजबानी के लिए महफूद का आभार व्यक्त किया और भारत में तीसरे आईआईएसडी के लिए इंडोनेशिया को आमंत्रण दिया. डोभाल ने इंडोनेशिया के समुद्री और निवेश मामलों के समन्वय मंत्री तथा विदेश मंत्री से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ें:
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में NSA अजीत डोभाल ने हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को दिया ये संदेश...
अजीत डोभाल के घर के अंदर घुसने का प्रयास करने वाले शख्स को लेकर 'माइंड कंट्रोल' एंगल आया सामने
NSA अजीत डोभाल के बंगले में गाड़ी लेकर घुसने पर शख्स हिरासत में, पूछताछ में 'बॉडी में चिप फिट' होने का किया दावा

अजीत डोभाल के घर में गाड़ी लेकर एक शख्स ने की घुसने की कोशिश, 'बॉडी में चिप फिट' होने का किया दावा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com