विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी, कर्मचारियों का एक तबका है नाराज, लड़ाई रखेंगे जारी

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी, कर्मचारियों का एक तबका है नाराज, लड़ाई रखेंगे जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर कैबिनेट में चर्चा के बाद मिली मंजूरी से जहां एक करोड़ से ज्यादा प्रभावित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं, कुछ एक तबके से विरोध के स्वर भी सामने आने लगे हैं।

इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव रमन शर्मा ने एनडीटीवी से बात करते हुए आरोप लगाया है कि कई अधिकारियों के साथ अन्याय हुआ है।

शर्मा का कहना है कि फेडरेशन ने सातवें वेतन आयोग के समक्ष ग्रुप बी अधिकारियों के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया था। इसमें कहा गया था कि ग्रुप ए अधिकारियों और ग्रुप बी अधिकारियों के वेतनमान में भेदभाव है। शर्मा का दावा है कि इस रिपोर्ट में इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया गया है।

इन अधिकारियों का आरोप है कि पांचवें और छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में भी इनकी अनदेखी कई गई और इनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को नजरअंदाज किया गया। संघ का कहना है कि एक काम के लिए समान वेतन की इनकी मांग को दरकिनार किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, रमन शर्मा, इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन, 7वां वेतन आयोग, Seventh Pay Commission, Raman Sharma, Indian Railway Promotee Officers Federation, 7th Pay Commission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com