विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2019

रेलवे बोर्ड के सचिव ने की मंत्री के ओएसडी को हटाने की मांग, खुद का ही हो गया तबादला

रेलवे बोर्ड के सचिव रजनेश सहाय को पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के ओएसडी पर कार्रवाई की मांग महंगी पड़ी

रेलवे बोर्ड के सचिव ने की मंत्री के ओएसडी को हटाने की मांग, खुद का ही हो गया तबादला
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओएसडी ने एक लेख में रेल मंत्री के कामकाज पर उंगली उठाई थी
सहाय ने पत्र लिखकर अधिकारी संजीव कुमार को तुरंत हटाने के लिए कहा था
आईआरएएस अधिकारी सहाय की अगली तैनाती का फैसला अभी लंबित
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने वाले रेलवे बोर्ड के सचिव रजनेश सहाय का तबादला हो गया है और अभी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सहाय के तबादले को मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी सहाय की अगली तैनाती का फैसला अभी लंबित है. अधिकारियों के अनुसार उनको नई जिम्मेदारी देने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री सिंह के ओएसडी ने रेलवे की एक पत्रिका में लिखे लेख में रेल मंत्री पीयूष गोयल के कामकाज पर 'उंगली उठाई' थी और वरिष्ठ अधिकारियों की बुद्धिमत्ता पर भी सवाल किए थे. अधिकारी ने बताया कि 1985 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी सुशांत कुमार मिश्रा को रेलवे बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है.

तेज रफ्तार वाली T18 ट्रेन को पटरी पर उतारने की गति धीमी पड़ी

रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र लिखकर भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी संजीव कुमार को 'शासकीय शिष्‍टाचार और दुराचार' के लिए तुरंत हटाने के लिए कहा था. इसके एक महीने के भीतर ही उनका तबादला हो गया.

VIDEO : रेलवे में एक लाख नौकरियों के लिए दो करोड़ आवेदन

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: