विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

बिहार: खगड़िया जिले में स्‍कूल की दीवार गिरी, छह लोगों की मौत, तीन घायल

सोमवार को स्‍कूल की दीवार गिरने से जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची है.

बिहार: खगड़िया जिले में स्‍कूल की दीवार गिरी, छह लोगों की मौत, तीन घायल
घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की बताई गई है
पटना:

बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को स्‍कूल की दीवार गिरने से जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की बताई गई है. दीवार गिरते ही अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. आसपास के लोग भी बचाव कार्य में हाथ बंटाने के लिए पहुंच गए.राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्‍होंने हादसे में मृत और घायल लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश जारी किया था जिसे जिलाधिकारी खगड़िया ने मृतकों के निकटतम आश्रितों को उपलब्‍ध करा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: